पलामू (PALAMU) : जिले में गुरूवार अहले सुबह हुसैनाबाद के कई क्षेत्रों में हाथियों का आतंक देखने को मिला. सबसे पहले लगभग 12 से 15 हाथियों का झुंड भटकते हुए किशुनपुर गांव में पहुंचा. जहां हाथी ने एक व्यक्ति को पटका दिया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में व्यक्ति को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर किया. वहीं कुठ ग्रमीणों ने घटना की सूचना वन विभाग के साथ-साथ हुसैनाबाद थाना को दिया. लेकिन विभाग के लोग घटना के काफी समय तक मौके पर नहीं पहुंचे. एक की मौत के बाद भी हाथियों का आतंक नहीं थमा. हुसैनाबाद के हनुमान विगहा में करीब 8-10 की संख्या में जंगली हाथी ने हमला बोल दिया. इसके बाद हाथियों का झुंड हुसैनाबाद के किशुनपुर होते हुए पछियारी जपला पहुंचा और इस बीच दो मासूमों को पटक कर मौत के घाट उतार दिया. सुबह से चल रही इस घटना को लेकर ग्रमीणों में दहशत है.
10 घंटे बाद वन विभाग की टीम पहुंची हुसैनाबाद
गुरूवार करीब सुबह 5 बजे हाथियों का झुंड पलामू के हुसैनाबाद में दाखिल हुआ. ग्रमीणों ने तभी घटना की सूचना वन विभाग को दी. सूचना के लगभग दस घंटे बाद हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग की टीम हुसैनाबाद पहुंची. वन विभाग के पदाधिकारी राम सुरत प़साद ने बताया कि मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये नकद मुआवजा के रूप में दिया जाएगा. बाद में चार लाख रुपये दिया जाएंगे. फिलहाल वन विभाग हाथियों को भगाने में जुट गई है.
जानिये झारखंड में हाथियों से नुकसान के आकड़े
झारखंड में हाथियों के कारण हर वर्ष ग्रामीणों को जान गंवानी पड़ती है। 2021 में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक गत 11 साल में लगभग 800 लोगों की मौत हाथियों के कारण हुई है. पिछले आठ साल में विभिन्न कारणों से 60 हाथियों की मौत हो चुकी है. पांच हाथियों को तस्करों ने मार डाला, ट्रेन दुर्घटना से चार हाथियों, बीमारी से पांच हाथियों और आठ हाथी की मौत विभिन्न हादसों में हुई. जबकि एक हाथी को वन विभाग के आदेश के बाद 2017-18 में मारा गया था. 14 हाथियों की अप्राकृतिक मौत हुई है. आठ हाथियों की मौत अधिक उम्र हो जाने के कारण हुई है.
रिपोर्ट: एस के चंदैल, हुसैनाबाद/पलामू
4+