फिर चुनावी मैदान में कूदे भोजपुरी "पावर स्टार" पवन सिंह, आसनसोल से हटकर  बिहार के काराकाट से निर्दल लड़ेंगे चुनाव   

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह नहीं माने, अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. धनबाद से सटे आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया था, लेकिन वह निजी की वजह से बात कर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. अब आसनसोल से बीजेपी ने  एसएस अहलूवालिया को टिकट दिया है. पवन सिंह बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पहले तो उन्होंने एनडीए से टिकट की प्रतीक्षा की, जब टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. काराकाट  सीट पर एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा को टिकट दिया गया है.   पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि मैं निश्चय किया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट बिहार से लडूंगा.   

फिर चुनावी मैदान में कूदे भोजपुरी "पावर स्टार" पवन सिंह, आसनसोल से हटकर  बिहार के काराकाट से निर्दल लड़ेंगे चुनाव