रांची (RANCHI): राहुल गांधी की प्रस्तावित भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू होने जा रही है. इसको लेकर कांग्रेसी उत्साहित है यात्रा को सफल बनाने के लिए हर स्तर से प्रयास किया जा रहे है. इस यात्रा में गठबंधन दलों को भी शामिल किया जाएगा. इसके लिए भी आमंत्रण दिया जा रहा है.
दिल्ली में जारी हुआ यात्रा का स्टीकर
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर के इंफाल से शुरू होकर महाराष्ट्र के मुंबई में संपन्न होगी. 14 जनवरी से शुरू होने वाली यह लंबी यात्रा 6500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.इस दौरान राहुल गांधी दिन में दो बार संवाद भी करेंगे. कांग्रेस को राजनीतिक ताकत दिलाने और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों से आशीर्वाद लेने के लिए राहुल गांधी इस यात्रा पर निकल रहे हैं. इस यात्रा को इस तरीके से तैयार किया गया है कि भारत के पूर्व से लेकर पश्चिम तक को जोड़ा जाएगा. इस दौरान राहुल गांधी की यात्रा 355 लोकसभा क्षेत्र से गुजरेगी. इसको लेकर एक विशेष स्टीकर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में जारी किया गया यह स्टिकर यात्रा में शामिल वाहनों में लगाया जाएगा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपनी गाड़ी में यह स्टिकर लगाया. स्टीकर जारी होने के दौरान कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी के वेणुगोपाल और जयराम रमेश भी मौजूद थे.
झारखंड के मुख्यमंत्री को भी मिला निमंत्रण
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड से होकर भी गुजरेगी. इस दौरान झारखंड के 13 जिलों से यह यात्रा गुजरेगी. लगभग 804 किलोमीटर तक यह यात्रा चलेगी कार्यक्रम के अनुसार फरवरी में राहुल गांधी की यात्रा होने वाली है. राहुल गांधी 8 दिनों तक झारखंड में रहेंगे. इस दौरान गठबंधन दलों के नेता भी इसमें शामिल होंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी इस यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि वे इसमें शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि यह यात्रा 20 मार्च तक चलेगी.
4+