गढ़वा(GARHWA): गढ़वा जिले में जंगली हाथियों के झुंड का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है. हाथियों का कोहराम इतना बढ़ गया है की अब ग्रामीणों के लिए अपनी जान माल की सुरक्षा करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को बचाने के लिए गढ़वा वन विभाग ने बंगाल से स्पेशल 11 सदस्यीय टीम को बुलाया है. बंगाल की यह स्पेशल टीम हाथियों को जंगल में रखने और उसे भगाने व ग्रामीणों को जागरूक करने में लगी हुई है. वहीं, गढ़वा दक्षिणी के DFO एबीन बेनी अब्राहम ने बताया कि, हाथियों का झुंड तीन जगहों पर विचरण कर रहा है. हमलोग ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं. जानमाल की और क्षति न हो इसलिए बंगाल से स्पेशल टीम बुलाई गई है. मुआवजा के लिए भी हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.
सैकड़ों एकड़ फ़सल व कई घरों को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान
बता दें कि, गढ़वा जिले के भंडरिया, रंका, चिनियां और रामकंडा इलाके में जंगली हाथियों का आतंक लगातर जारी है. हाथियों के भय से ग्रामीण रात में जाग कर अपनी जानमाल की रक्षा कर रहे हैं. जिले में हाथियों ने अब तक आधा दर्जन लोगों की जान ले ली है जबकि एक दर्जन लोग आक्रांत हैं. वहीं, घायलों की बात करें तो एक दर्जन से ऊपर लोग इलाजरत है. हाथियों ने सैकड़ों एकड़ फ़सल को नष्ट कर दिया है जबकि इससे अधिक घरों को नुकसान पहुंचाया है.
4+