गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह की बेंगाबाद पुलिस ने गुरुवार देर रात वाहन जांच करने के दौरान एक मालवाहक वाहन में लोड पांच गौ वंशियों को मुक्त करते हुए दो तस्करों को धर दबोचा है. बताया जाता है कि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि बेंगाबाद थाना चौक से होते हुए बिहार से कुछ गौ तस्कर गोवंशियों को लेकर बंगाल जा रहे हैं. पुलिस द्वारा जांच करने पर सही पाया गया और पांच गोवंशियों को मुक्त कराकर गिरिडीह गोपाल गौशाला भेज दिया गया.
दो तस्कर को गिरफ्तार
वहीं दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तार तस्करों में बिहार के नवादा निवासी मोहम्मद लाल तथा कोलकाता के हावड़ा निवासी शेख अमजद शामिल है.बताया जाता है कि यह दोनों तस्करों द्वारा बड़ी चालाकी से गोवंशियों के पैर और मुंह बुरी तरह से बांधकर गाड़ी में लोड किया गया था ताकि पुलिस को इसकी भनक न पड़े.
पुलिस की ओर से लगातार चलाया जा रहा जांच अभियान
फिलहाल गौ तस्करों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है जिसके कारण कई पशु तस्करों को जेल भेजा गया है.वहीं पुलिस की ओर से लगातार अपराध के खिलाफ भी जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+