ELECTION IN FIVE STATES - ख़त्म हुए चुनावी दंगल में 18 % दागियों ने आजमाया है किस्मत


धनबाद(DHANBAD) | पांच राज्यों मसलन मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव समाप्त हो गए है. टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल की चर्चा शुरू हो गई है. अब यह चर्चा 3 दिसंबर को परिणाम घोषित होने तक चलेगी. सबकी अपनी -अपनी डफली होगी, अपने-अपने राग होंगे. लेकिन 3 दिसंबर को ही पता चलेगा कि कौन कहां से जीता और किसे कहा मुंहकी खानी पड़ी. लेकिन इसबीच एक आंकड़ा सामने आया है कि पांच राज्यों में चुनाव लड़ रहे लगभग 18 प्रतिशत उम्मीदवार दागी है. उनके खिलाफ अपराधिक मामले चल रहे है. उन्होंने खुद इसकी घोषणा की है. आंकड़ा में यह भी बताया गया है कि चुनाव में उतरने वाले 29 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति है. थिंक टैंक एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की अभी हाल ही में जारी रिपोर्ट में यह आंकड़ा सामने आया है. टीम ने मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव मैदान में उतरे 8,054 उम्मीदवारों में से 8,051 के स्व शपथ पत्रों की जांच की. इनमें 2,117 राष्ट्रीय पार्टियों के, 537 राज्य स्तरीय पार्टियों के, 2,051 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों और 3,346 स्वतंत्र रूप से लड़ने वाले शामिल है.
1,452 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज
रिपोर्ट के मुताबिक 1,452 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है. जबकि 959 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले अंकित है. रिपोर्ट के अनुसार 2,371 उम्मीदवार करोड़पति है. इसका मतलब हुआ कि उनके पास करोड़ से अधिक की संपत्ति है. ऐसे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.36 करोड़ है. रिपोर्ट में यह भी चर्चा की गई है कि चुनाव में प्रत्याशियों के चयन में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का कोई पालन नहीं किया गया है. सभी दलों ने दागी उम्मीदवारों को टिकट देने की अपनी पुरानी परंपरा को नहीं छोड़ा है. जो भी हो, आज के बाद 3 दिसंबर तक सिर्फ पांच राज्यों के चुनाव परिणाम की ही चर्चा रहेगी. 3 दिसंबर को ऊंट किस करवट बैठेगा, उसी हिसाब से एनडीए और इंडिया 2024 के चुनाव का गुणा भाग करेंगे. उसी अनुसार तैयारी भी करेंगे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+