धनबाद: 2 से 5 अक्टूबर तक नई यातायात व्यवस्था लागू, जानिए डिटेल्स


धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिले में 2 से लेकर 5 अक्टूबर तक नई यातायात व्यवस्था लागू रहेगी. यातायात विभाग ने नया रूट चार्ट जारी कर दिया है. शहरी क्षेत्र में दोपहर 1:00 बजे से अगले दिन सुबह 5:00 बजे तक यात्री बसों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके अलावा किन-किन थाना क्षेत्रों में कहां पार्किंग की व्यवस्था की गई है, इसका भी चार्ट जारी किया गया है. श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वह इस रूट चार्ट का हर हाल में पालन करें. जिससे की लोगों को असुविधा नहीं हो. आपको बता दें कि 2 सालों के बाद इस वर्ष पूजा में छूट मिलने के कारण भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन चौकसी के साथ रूट चार्ट तैयार किया है और इसे अमलीजामा पहनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है.
थाना वाइज किये गए हैं इंतजाम
सरायढेला थाना मोड़ से स्टील गेट की तरफ चारपहिया वाहन और सार्वजनिक सवारी वाहन का परिचालन बंद रहेगा. सरायढेला थाना मोड़ से सभी प्रकार के वाहन पीएमसीएच के बगल से कोयला नगर की तरफ निकलेंगे. गोल बिल्डिंग की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन कोलाकुसमा तक ही रहेगा. धनबाद थाना क्षेत्र-झारखंड मैदान पंडाल जाने के लिए स्टेशन रोड मजार होते हुए पंपू तलाब तक वन में रहेगा और धनबाद हीरापुर से वापसी का रास्ता रहेगा. बैंक मोड़ और धनसार थाना क्षेत्र- झरिया की तरफ से आने वाले वाहन धनसार चौक, हावड़ा मोटर होते हुए मनईटांड़ और पुराना बाजार पूजा पंडाल जाएंगे. मटकुरिया की तरफ से छोटे वाहनों से आने वाले श्रद्धालु नई दिल्ली मोड़, धनसार चौक, हावड़ा मोटर होते हुए मनईटांड़ पूजा पंडाल और पुराना बाजार पूजा पंडाल की ओर जाएंगे. मनईटांड़ गोल बिल्डिंग से प्रसादी सव के पूजा पंडाल तक नो एंट्री, हावड़ा मोटर से मनईटांड़ की ओर जाने वाली गाड़ी प्रसादी साव के पूजा पंडाल होते हुए तेल डिपो होकर बरमसिया रोड होते हुए जाएगी. टेलीफोन एक्सचेंज मोड़ से पानी टंकी हावड़ा मोटर तक नो एंट्री रहेगी. आरा मोड़ पुल के नीचे झारखंड मोड़ से जाने वाले रास्ते में शाम 3 बजे से सुबह 5 बजे तक गाड़ियां नहीं घुसेंगी. धनबाद से भूली जाने वाली गाड़ी सुभाष चौक से होते हुए पुल के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जाएगी.
जोरापोखर और झरिया में रहेगा यह रुट
जोरापोखर थाना-सिंदरी से पुटकी की ओर जाने वाले भारी वाहनों का गौशाला ओपी के पास नो एंट्री रहेगा. कारो से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश डीनोबिली स्कूल गेट के आगे नो एंट्री रहेगा. पुटकी से सिंदरी की ओर जाने वाले भारी वाहन आबो देवी पेट्रोल पंप के बाद नो एंट्री रहेगा.
झरिया थाना- धनसार से कतरास मोड़ तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा, केंदुआडीह से कतरास मोड़ तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा,शहरी क्षेत्र में मालवाहक भारी वाहनों के प्रवेश पर 24 घंटे पाबंदी रहेगी. कतरास थाना क्षेत्र-भट्टमुरना से आने वाले वाहन सामुदायिक भवन होते हुए गुहीबांध बस स्टैंड, भगत सिंह चौक होते हुए धनबाद की ओर जाएगी, भगत सिंह चौक से आने वाले वाहन सामुदायिक भवन मालकेरा, जोगता होते हुए धनबाद जाएंगे, धनबाद से आने वाले वाहन छाताबाद होते हुए भटमुरना की ओर जाएंगे.
4+