रांची(RANCHI): पेट्रोलियम कंपनियों ने होली से पहले ही कॉमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर लोगों को बड़ा झटका दिया है. इस साल कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है, जिस कारण घरेलू महिलाओं को घरेलू बजट में झटका लगा है.
वहीं झारखंड में चल रहे बजट सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भी बढ़ती महंगाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक समय था, जब मुफ्त में सिलेंडर बांटा गया और आज उन सिलेंडरों पर सूट के रखने का काम करवाया जा रहा है. इतना ही नही इस मसले को लेकर राजधानी रांची की महिलाओं ने कहा कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, परंतु आय का साधन सीमित है, जिस कारण हमें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. वहीं कुछ महिलाओं ने इस मूल्य वृद्धि का समर्थन करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यदि पेट्रोलियम की कीमत पड़ती है तो इसका असर दाम बढ़ने को लेकर होता है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+