देवघर (DEOGHAR) : देवघर बाबा मंदिर से सटे आसपास क्षेत्र की जमीन लखराज या बसौड़ी प्रकृति की है. लेकिन इस जमीन की खरीद बिक्री और रजिस्ट्री नहीं होने के कारण तीर्थ पुरोहित समाज में नाराजगी है. इसको लेकर तीर्थ पुरोहित समाज की बुधवार से आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार थी. इसी कड़ी में तीर्थ पुरोहितों की संस्था पंडा धर्म राक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर की अगुवाई में एक दिन के भूख हड़ताल का आयोजन किया. इसमें कई पंडा समाज के लोग शामिल हुए.
प्रशासन की मनमानी
धरना के माध्यम से कार्तिक नाथ ठाकुर ने कहा कि देवघर जिला प्रशासन के अधिकारियों की मनमानी के कारण लखराज प्रकृति की जमीन की ना खरीद बिक्री हो पा रही है और न ही रजिस्ट्री इसके अलावा इसका रेंट भी नही तय किया गया है. जिला के अधिकारियों की मनमानी के कारण इन्होंने इसमें शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग सरकार से की है. भूख हड़ताल के माध्यम से 14 दिनों तक का समय प्रशासन और सरकार को दिया गया है. अगर 14 मार्च तक लख राज प्रकृत्ति की जमीन का हस्तांतरण और रजिस्ट्री शुरू नहीं होने पर 15 मार्च से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने की बात कही गई है.
लगान मुक्त होती थी ज़मीन
गौरतलब है कि लखराज प्रकृति की जमीन को इस्टेट के जमींदार अपने सिपाही ,द्वारपाल, पुजारी इत्यादि को बंदोबस्त दिया करते थे. जो कि लगान मुक्त होता था. जमीदारी उन्मूलन के बाद इस प्रकार की जमीन का मोटेशन अथवा रजिस्ट्री के लिए लगना आवश्यक होने लगा. लेकिन देवघर में अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक ऐसा नहीं हो सका. इससे नाराज पुरोहित समाज द्वारा स्थानीय वीआईपी चौक पर एक दिवसीय भूख हड़ताल आयोजित कर प्रशासन और सरकार सरकार के सामने अपनी मांगे रखी।इस दौरान पुरोहित समाज द्वारा जिला प्रशासन की बुद्धि विवेक के लिए कीर्तन भी किया गया.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+