रांची(RANCHI):राजधानी में जाम एक बड़ी समस्या बन गया है.सभी सकड़ों पर घन्टो जाम लगा रहता है.जिससे शहर के लोग परेशान है.जाम का मुख्य कारण शहर में बेतहाशा बढ़े ऑटो और अन्य वाहन है.जाम की समस्या से शहर को निजात दिलाने के लिए यातायत पुलिस ने कमर कस लिया है.जब से एसपी नौशाद आलम ने ट्रैफिक एसपी का अतिरिक्त प्रभार सम्भाल है.वह इस समस्या से शहर को छुटकारा दिलाने में लगे हुए है.इसका असर भी सड़कों पर दिखने लगा है.
ग्रामीण एसपी सह यातायात एसपी प्रभारी नौशाद आलम ने बताया कि रांची शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है.इसी कड़ी में ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधि से मिल कर कई निर्देश दिया गया है.
उन्होंने बताया कि शहर में जाम मुक्त और सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई उचित कदम उठाए जा रहे हैं. जाम लगने का मेन वजह ऑटो है.इसे ध्यान में रखते हुए ऑटो चालक संघ को बताया साफ निर्देश दिया गया है कि ऑटो सड़क के किनारे लगाए.और नंबर सिस्टम से ही सवारी उठाकर एक जगह से दूसरी जगह पर जाएंगे. बेतरतीब तरीके से ऑटो लगाने पर उसका जुर्माना लिया जाएगा और बहस करने वाले का ऑटो भी जब्त होगा.
ऑटो चालकों को यूनिफॉर्म पहनना हुआ अनिवार्य
वहीं आगे यह भी कहा कि ऑटो चालकों की पहचान हो सके. ताकि यह समझ में आए की ऑटो चालक हैं, इसके लिए सभी ऑटो चालकों को यूनिफॉर्म पहनाना अनिवार्य किया गया है. यदि कोई ऑटो चालक बिना यूनिफार्म पहने हुए ऑटो चलाते हुए पकड़े जाएंगे तो संबंधित यातायात पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी जुर्माना काटेंगे और ऑटो भी जब्त करेंगे .
इस दिशा में सभी यातायात पुलिस को दिशा निर्देश दे दिया गया है.
4+