ट्रेडिंग करने से पहले सावधान! धोखाधड़ी के हो सकते है शिकार, धनबाद के युवक से 15 लाख की ठगी

ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरीय पैसे कमाने की चाहत हर युवा पाल कर रखे हुए है. ट्रेडिंग के जरिए अपने पैसे को डबल कराने का दावा कई कंपनी करती है. लेकिन एक बार ऑनलाइन ट्रेडिंग करने से पहले WEBSITE को अच्छे से जांच परख ले. क्या जिस वेब के जरिए पैसे लगा रहे है वह सही है या फिर धोखाधड़ी के लिए बनाया गया है. क्योंकि इस भीड़ की दुनिया में कई फर्जी वेब के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने का खेल भी जारी है. एक ऐसा ही मामला अपराध अनुसंधान विभाग में दर्ज कराया गया. धनबाद के रहने वाले युवक के साथ 14 लाख 15 हजार 407 रुपये की ठगी हो गई.

ट्रेडिंग करने से पहले सावधान! धोखाधड़ी के हो सकते है शिकार, धनबाद के युवक से 15 लाख की ठगी