पलामू(PALAMU): बिहार एनआईए की टीम झारखंड के पलामू जिले में छापेमारी करने पहुंची है. मामला 2016 में बिहार के औरंगाबाद जिले में हुए नक्सल हमले का है, जिसमें कई जवान शहीद हुए थे. इनामी टॉप माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव ने इस हमले को अंजाम दिया था. इन्हीं दोनों के घर में बिहार एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. फिलहाल, दोनों ही जेल में हैं.
बता दें कि बिहार के औरंगाबाद के मदनपुर इलाके में 2016 में बड़ा नक्सल हमला हुआ था. हमले में कई जवान शहीद हुए थे. अब इस मामले में बिहार एनआईए की टीम पलामू पहुंची है. अभिजीत यादव 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली है. वहीं प्रसाद यादव पर पांच लाख रुपये का इनाम है. बुधवार सुबह से ही NIA की टीम पलामू पहुंचकर ईं दोनों नक्सलियों के घरों पर छापेमारी कर रही है. साथ ही कई दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+