धनबाद(DHANBAD): "गैंग्स ऑफ़ जामताड़ा" के लोग धनबाद में लगातार ठगी का तरीका बदल रहे है. कभी पुलिस अधिकारी बन जाते हैं, कभी आयकर अधिकारी बन जाते हैं, कभी फेक व्हाट्सएप अकाउंट, फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को ठगी की कोशिश करते है. झारखंड के आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी इनके निशाने पर होते है. ताजा मामला सामने आया है कि धनबाद की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के नाम पर तस्वीर वाली फेक व्हाट्सएप आईडी बना लिया गया है. फेक व्हाट्सएप आईडी का नंबर +94 785948722 है. इसके बाद जिला उपायुक्त ने अपने अधिकारियों, शुभचिंतकों व आमजनों से अपील की है कि अगर इस व्हाट्सएप नंबर या किसी भी अन्य नंबर व अन्य किसी भी अनाधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है, तो उनके झांसे में न आए और किसी भी प्रकार की कोई भी वार्तालाप न करे.
बताया जाता है कि ऐसा "गैंग्स ऑफ़ जामताड़ा" अन्य जिलों के डीसी ,एसपी के साथ भी कर रहे है. उनका फेक आईडी बना ले रहे हैं और लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे है. हाल के दिनों में धनबाद में इस गैंग की गतिविधियां बढ़ गई है. कारोबारियों को जीएसटी अथवा इनकम टैक्स ऑफिसर के नाम पर ठगने की कोशिश करते हैं, तो कभी बिजली अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को भरमाने की कोशिश करते है. कभी पुलिस बनकर किसी को रेप में फंसा देने की धमकी देकर ठगी की कोशिश की जाती है. यह भी सूचना मिली है कि आज ही धनबाद जिला साइबर पुलिस ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+