धनबाद(DHANBAD): कोयला चोरी रोकने के लिए बीसीसीएल ताबड़तोड़ फैसले ले रही है. कोयला चोरी को नियंत्रित करने के लिए बीसीसीएल ने 90 करोड़ खर्च करने का निर्णय लिया है. यह खर्च अभी सिर्फ 5 एरिया में किए जाएंगे. शुक्रवार को बीसीसीएल की फंक्शनल डायरेक्टर्स की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई. इन एरिया में अभी सीसीटीवी कैमरे और अन्य उपकरणों से कोयला चोरी पर नियंत्रण पाने की कोशिश होगी. जिन एरिया में यह कोशिश होगी, उनमें कतरास, गोविंदपुर, सिजुआ, लोदना एवं कुसुंडा शामिल है. बीसीसीएल को मिली रिपोर्ट के अनुसार इन जगहों से सर्वाधिक कोयला चोरी हो रही है. बरोड़ा क्षेत्र से भी लगातार शिकायतें मिल रही है. बीसीसीएल के लिए कोयला चोरों पर नियंत्रण पाना कठिन काम हो गया है. इसके अलावा कंपनी 200 करोड़ की लागत से डंपर और डोजर खरीदेगी, जिससे उत्पादन और ट्रांसपोर्टेशन को गति मिलेगी. इसके अलावा महत्वपूर्ण फैसला हुआ है कि बीसीसीएल के जीएम के अधीन दो लाख तक के टेंडर रहेंगे, पहले यह निदेशक के अधीन था.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+