धनबाद(DHANBAD): शुक्रवार की रात 10 बजे बैंक मोड़ पुलिस अचानक सक्रिय हो गई. सड़कों पर जांच शुरू कर दी गई. लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना के ठीक सामने मिट्ठू रोड में शुक्रवार की रात को बम धमाका किया गया है. इसी सूचना पर पुलिस रेस हो गई. बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. काफी जांच पड़ताल की गई, लेकिन सबूत नहीं मिले. पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि किसी दुकान पर रंगदारी के लिए बम धमाका किया गया है .बम धमाका करने के बाद पहुंचे अपराधी फरार हो गए हैं. इसी सूचना पर पुलिस रेस होकर जांच पड़ताल शुरू की. सड़क से गुजर रहे बाइक चालक से लेकर कार सवारों तक को रोका गया. उनकी जांच पड़ताल की गई .पहचान पत्र देखा गया. 2 लोगों के पास पहचान पत्र नहीं होने के कारण उन्हें रोक रखा गया. उन्हें घर से पहचान पत्र मंगवाने के लिए कहा गया. थाना प्रभारी ने भी कहा कि बम फोड़े जाने की अफवाह फैली थी. उसी की जांच के लिए पुलिस पहुंची लेकिन अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+