धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बरवाअड्डा थाना इलाके में निरंकारी चौक के पास बुधवार को जमीन कारोबार से जुड़े राजकुमार साव की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या करने के मामले के बाद गुरुवार को हंगामा हो गया. पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इससे नाराज मृतक के परिजन एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को बरवाअड्डा थाना के समक्ष जमकर बवाल किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महिला -पुरुषों में थाना गेट के समक्ष पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और धनबाद बरवाअड्डा सड़क को टायर जलाकर जाम कर दिया. समझाने- बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम हट गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस गोली मारने वालों को तो नहीं खोज पा रही है लेकिन परिजनों को पकड़कर परेशान कर रही है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस हत्यारों को पकड़ने के बजाय मामले को दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश कर रही है.
परिजन कह रहे है पुलिस कर रही हैं परेशान
जिस व्यक्ति को पूछताछ के लिए उठाया गया है, वह निर्दोष है. उसे जल्द से जल्द छोड़ दिया जाए और पुलिस वास्तविक अपराधियों को गिरफ्तार करे. वहीं पुलिस का कहना है कि हत्याकांड के हर एक बिंदुओं की जांच की जा रही है. पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाना बुलाया गया है. परिजनों को जांच में सहयोग करना चाहिए, इसके लिए भी परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस हत्याकांड के बाद से लगातार छापेमारी कर रही है. वासेपुर, धनबाद, झरिया समेत कई जगहों से लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है. बुधवार को दिनदहाड़े राजकुमार साव एवं उसके साथी को निरंकारी चौक बुलाकर उन्हें गोली मार दी गई. राजकुमार साव को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया ,जबकि उसके साथी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+