बरोरा के मुराईडीह कोल डंप पर चलीं लाठियां, बरसी गोलियां, क्या है पूरा मामला जानिए


धनबाद (DHANBAD): धनबाद के बरोरा स्थित मुराईडीह कोल डंप पर रविवार दोपहर में फिर घमासान मची. पत्थर बरसे, लाठियां चलीं, गोलियां भी चलाई गईं. कुल कितने लोग घायल हुए हैं, इसका सही आंकड़ा नहीं मिल पाया है लेकिन कम से कम आधा दर्जन लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि कोयला उठाव को लेकर कई दिनों से यहां तनाव चल रहा था. एक गुट कोयला उठाने वाले सिंडिकेट का समर्थन कर रहा है, तो दूसरा गुट इसके विरोध में खड़ा है. सूचना पाकर बरोरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को नियंत्रित करने की कोशिश की.
अदृश्य शक्ति का होता है कमाल
आपको बता दें कि कोलडंप से कोयला उठाने के काम में धनबाद में रोज कहीं न कहीं मारपीट होती रहती है. इन सब के पीछे एक अदृश्य शक्ति काम करती है. जो सामने तो नहीं आते लेकिन पर्दे के पीछे से सब खेल करते रहते हैं. मजदूरों के नाम पर कोयला लिफ्टरो से जो राशि ली जाती है, उनमें इनकी हिस्सेदारी होती है. अभी लोदना के बासुदेवपुर कोलियरी में पिछले 5 दिनों से विवाद चल रहा है. एक पक्ष विधायक ढुल्लू महतो का था तो दूसरा पक्ष कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो का है. 5 दिनों के बाद शनिवार को आखिरकार लोडिंग शुरू हुई. लोडिंग भी पोकलेन मशीन से शुरू हुई, जिसका ढुल्लू समर्थक विरोध कर रहे थे. यही हाल कोयलांचल के सभी लोडिंग प्वाइंटो का है. लोडिंग पॉइंट पर उन्हीं की दबंगता का चलती है, जिनका इलाके में वर्चस्व होता है और इसके लिए मारकाट होती रहती है.
रिपोर्ट : प्रकाश
4+