रांची(RANCHI): झारखंड में कोर्ट फी वृद्वि का लगातार विरोध जारी है. कोर्ट फी को लेकर दो दिनों से रांची जिला बार काउंसिल के आह्वान पर न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया. इसके अलावा शनिवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन भी किया.अधिवक्ता कोर्ट फी वृद्धि के साथ साथ अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग कर रहे हैं.
मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे आंदोलन
प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता संजय विद्रोही ने कहा कि सरकार गरीबों को कानूनी प्रक्रिया से दूर रखना चाहती है. जो फी 50 हजार थी उसे तीन लाख कर दिया गया. गरीब परिवार न्याय के लिए कहा जायेगा. ऐसे में राज्य में नक्सलवाद बढ़ेगा. जेब में पांच लाख ले कर ही कोई कोर्ट में आ सकेगा. ऐसे में घर जमीन को बेचना पड़ जायेगा. उन्होंने कहा कि आज अधिवक्ता सड़क पर उतरने को मजबूर हुए हैं, हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आगे और भी बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे.
रिपोर्ट: समीर, रांची
4+