DUMKA: लोक सभा चुनाव में दुमका में नेता जी के विविध रूप देखने को मिल रहा है. दुमका जिला का जरमुंडी विधान सभा क्षेत्र गोड्डा लोक सभा में आता है. जहाँ से भाजपा प्रत्याशी के रूप में निशिकांत दुबे तो कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में प्रदीप यादव चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों नेता एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं. समय समय पर दोनों नेता एक दूसरे पर शब्दवाण चलाने से नहीं चूकते. अब तो नेता जी जनता का मनोरंजन भी करने लगे हैं. चुनाव के समय नेता जी के लिए जनता जनार्दन के रूप में होती है और अपने जनार्दन को खुश करने के लिए नेता जी कुछ भी कर सकते हैं. सवाल वोट का जो है.
बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव जनसंपर्क के लिए दुमका के जरमुंडी बाजार पहुचे थे. प्रदीप यादव संगीत के शौकीन माने जाते हैं. तबला बादन से लेकर मंच से गीत गाने का उनका कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. जरमुंडी बाजार में उनका एक अनोखा रूप देखने को मिला जो तेजी से वायरल हो रहा है. बैंड की धुन पर वो ड्रम बजाते और ठुमके लगाते नजर आ रहे है. गाने का धुन है " मेरे अँगने में तुम्हारा क्या काम है.
दरअसल इस बार गोड्डा लोक सभा मे अगड़ी और पिछड़ी के साथ साथ बाहरी और भीतरी भी चुनावी मुद्दा है. भाजपा के अबकी बार 400 पार के नारे के तर्ज पर कांग्रेस द्वारा अबकी बार गंगा पार का नारा भी सुनाई पड़ता है। इस नारे से जोड़कर गाने की धुन को सुने तो पूरा माजरा स्पस्ट हो जाएगा कि आखिर क्यों प्रदीप यादव ने इस गाने को चुना.
4+