रांची(RANCHI): डुमरी उपचुनाव में प्रचार का शोर थम गया. अब डोर टू डोर जनसंपर्क शुरू हो गया है. प्रचार थमने के बाद ही इंडिया और nda गठबंधन अपने-अपने प्रत्याशी के जीत का दावा कर रही है. इसी कड़ी में झामुमो ने दावा किया डुमरी में एक लाख के पार का नारा है और जनता इस नारे को सच्चाई कर दिखाएगी.
एक तरफ धन तो दूसरी तरफ प्यार
डुमरी में प्रचार थम गया जिन्होंने डुमरी में 18 वर्षो तक शासन किया उन्हें निधन के बाद यह चुनाव हो रहा है. जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी महतो मैदान में है. यह चुनाव पैसा और प्यार पर लड़ा जा रहा है. एक तरफ धन है तो दूसरी तरफ जनता का प्यार. यह देख भाजपा डर गई और उनके प्रदेश अध्यक्ष अब अनर्गल बयान देना शुरू कर दिया है.
घड़ियाली आंशु बहाने का काम कर रही भाजपा
बाबूलाल मरांडी ने एक प्रेस वार्ता कर उनके कार्यकर्ता के किडनैप कराने का आरोप लगाया है. जिसे सुन कर ही हशी आती है. बिना तथ्य के बाबूलाल बयान दे रहे है. इससे साफ है कि भाजपा पूरी तरह से साफ होने लगी है. डुमरी में तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कई जगहों पर लोगों ने इनलोगों का विरोध किया. अब जनता सब जान चुकी है. ऐसे लोगों को खदेड़ने का काम कर रही है. भाजपा के लोग ओबीसी आरक्षण खत्म कर डुमरी में घड़ियाली आँशु बहाने का काम कर रहे है.
भाजपा को सताने लगा है हार का डर
सभी जगह पर भाजपा का सूपड़ा साफ हो रहा है. यही कारण है कि अब वह नेशन वन इलेक्शन की बात कर रहे है. आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार का डर सताने लगा. अब यह चुनाव जीतने के लिए बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को ही खत्म करने की तैयारी है. लेकिन हम जनता जाग चुकी है. सभी चुनाव में ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि डुमरी की जनता दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के काम को लेकर वोट देने का काम करेगा.जनता के बीच एक नारा है अबकी लाख पार और जनता इसे सच कर दिखाएगी.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+