रांची- ईडी द्वारा सोमवार को बड़ी मात्रा में कैश बरामद की मामले में राजनीति तेज हो गई है.राज्य सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को एक महत्वपूर्ण पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की कुछ स्तरीय जांच की जरूरत है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस प्रकार से इतनी बड़ी मात्रा में पैसे बरामद किए गए हैं. यह जांच बड़ी जांच का विषय बनता है. पैसे के अलावा जिस प्रकार से एड के द्वारा लिखे गए मुख्य सचिव का पत्र भी नोटों के बंडल में मिले हैं,उससे तो यह भी पता चलता है कि सरकार के विभागीय सचिव की भी कहीं न कहीं संलिप्तता हो सकती है. इतने महत्वपूर्ण पत्र जो मई, 2023 में लिखे गए थे. वह उस स्थान से बरामद होता है जहां नौकर रहा करता था और इतनी बड़ी मात्रा में कैश रखे हुए थे. इसलिए इसकी जांच जरूरी है.बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य सरकार इसकी सीबीआई जांच की अनुशंसा करे. बाबूलाल मरांडी ने इस बात पर चिंता जताई है कि सरकारी पत्र का किस प्रकार से नोटों के बंडल में पड़ा है, यह जांच का विषय इसलिए केंद्रीय एजेंसी से जांच जरूरी है.
4+