रांची(RANCHI) - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए चुनाव प्रचार अभियान भी चल रहा है. मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. भाजपा के लिए इन पांच राज्यों में जीत की संभावनाएं चुनौती पूर्ण है. पार्टी के छोटे-बड़े सभी नेता पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. झारखंड के नेताओं को भी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में प्रमुख रूप से लगाया गया है.
झारखंड से नेताओं को लगाया गया है चुनाव प्रबंधन में
झारखंड से प्रमुख नेताओं में मोटे तौर पर तीन चेहरे आते रहे हैं. इनमें से एक चेहरा रघुवर दास को राज्यपाल बना दिया गया.अब बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा ही पार्टी के लिए चेहरा हैं. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार में झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को लगाया गया है. सोमवार यानी 30 नवंबर को उन्हें विशेष विमान से अंबिकापुर बुलाया गया है. अंबिकापुर में भाजपा के तीन विधायकों की नामांकन प्रक्रिया में बाबूलाल मरांडी शामिल होंगे. इसके अलावा चुनावी जनसभाओं को भी बाबूलाल मरांडी संबोधित करेंगे. पार्टी के लिए चुनाव में वोट मांगेंगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार और वोट मांगने का दायित्व दिया गया है.
4+