बोकारो:नशे में धुत मनचलों को छेड़खानी करना पड़ा महंगा, जमकर हुई पिटाई


बोकारो(BOKARO):बोकारो के गोमिया स्थित प्लस टू हाई स्कूल में पढनेवाली लड़कियों से नशे में धुत दो मनचले युवक छेड़खानी करने लगे. बात बढ़ता देख कुछ अन्य लड़कियों ने दौड़कर इस बात की सूचना स्कूल प्रबंधन को दी.जिसके बाद स्कूल प्रबंधन तुरंत स्कूल के बाहर आकर उन दोनो युवकों को पकड लिया. इस दौरान अगल-बगल के कुछ ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए और उन दोनों युवकों को पिटाई कर दी.
नशे में धुत मनचलों को छेड़खानी करना पड़ा महंगा
बताया जाता है कि दोनों युवक गोमिया के ही रहने वाले हैं. सूचना मिलते ही गोमियां थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनो युवकों को अपने साथ पकड़ कर थाने ले आई.वही लड़कियों ने रोते हुए बताया कि स्कूल आते वक्त दोनो बदतमीजी पर उतर आए और तरह-तरह की गन्दी बातें करने लगे.वही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस से इस संबंध में संज्ञान लेने का आग्रह किया है.
रिपोर्ट-संजय कुमार
4+