दुमका (DUMKA) : वर्ष 2014 के चुनावी आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए. जरमुंडी थाना में बाबूलाल मरांडी सहित सात लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में आज सभी 7 लोगों का बयान दर्ज किया गया. बहस के लिए 8 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है. कोर्ट से निकलने के बाद बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुजरात में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी और पहले से ज्यादा सीट भाजपा की झोली में आएगी.
आदिवासियों की हितेषी कहे जाने वाले ही लोगों को लूट रहे - बाबूलाल मरांडी
कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान बाबूलाल ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन नगर निकाय चुनाव कराना नहीं चाहती है. इसके पूर्व भी कोरोना का बहाना बनाकर पंचायत चुनाव समय पर नहीं करा पाए. जबकि उसी कोरोना काल में बिहार और यूपी जैसे राज्यों में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ. केंद्र सरकार ने जब 15 में वित्त की राशि रोकने की बात कही तब पंचायत चुनाव कराया गया. नगर निकाय का चुनाव कई जगहों पर ढाई वर्षो से नहीं हुआ है. नगर निकाय चुनाव को कोर्ट ने नहीं रोका है बल्कि सरकार चुनाव कराना नहीं चाहती है. हेमंत सोरेन की चले तो कोई भी चुनाव नहीं कराएंग. साहिबगंज में विजय हांसदा प्रकरण को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा हेमंत सोरेन अपने आपको आदिवासियों की हितेषी कहती है. लेकिन पूरे झारखंड को लूटने में कई लोगों को इन्होंने लगा रखा है और जो आदिवासी झारखंड की खनिज संपदा को बचाने के लिए आंदोलन कर रही है उसके ऊपर झूठा केस दर्ज कर जेल भिजवा रही है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+