(टीएनपी डेस्क):- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आज से ही हेमंत सरकार को सर्कुलर निकाल कर हर थाने को आदेश दे देना चाहिए कि किसी भी अभियुक्त से अब थाने के बजाय अभियुक्त के घर पे जाकर पूछताछ करेगी.
''जमीन घोटाले में अभियुक्त हैं हेमंत''
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाले में अभियुक्त हैं.ईडी को उन्हें अपने दफ्तर में बुलाकर बात करनी चाहिए थी.ये हेमंत सोरेन की सिर्फ जिद्द की वजह से ईडी को उनके आवास पर जाना पड़ा, जो कि गलत है. बाबूलाल इतने पर ही नहीं रुके इसे लेकर उन्होंने साफ कहा कि अगर ऐसा रहा तो फिर हरेक अभियुक्त को ये सुविधा मिलनी चाहिए.अभियुक्त चाहे मुख्यमंत्री हो या कोई आम आदमी कानून की नजर में दोनों एक है और दोनों अभियुक्त है. इसलिए अभियुक्त के तौर पे जो प्रक्रिया आम अभियुक्त को मिलती है वही मुख्यमंत्री को मिले या फिर जो मुख्यमंत्री को मिली है, वही अब आम अभियुक्त को मिले.
आपको बता दे जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री के आवास पर ईडी ने पूछताछ की थी और सीएम ने ही आवास में आर पूछताछ का न्यौता दिया था. इसे लेकर ही झारखंड भाजपा हमलावर है.
रिपोर्ट- प्रकाश कुमार
4+