रांची Ranchi:- रांची के झामुमो कार्यालय में झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और भाजपा सरकार को अपने निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि अभी राज्य में जो हालात है. एक तरफ राज्य सरकार को आवयवास्थित कर सरकार को रोकने की पूरी प्रक्रिया किया जा रहा है. तो दूसरी तरफ जांच एजेंसियों को घर भेज कर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है.
हम देंगे ईडी को इसकी जानकारी
उन्होंने कहा कि 2005 के एक कंपनी रजिस्ट्र होती है santhal pargana builders pvt के नाम से. इस कंपनी मे तीन डायरेक्टर योगेंद्र तिवारी, ललीमा तिवारी औऱ रामिया मरांडी . इनका मुख्य पेशा है जमीन की खरीद बिक्री का है. इस कंपनी मे पूंजी कौन निवेश करता है इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. एक कंपनी के द्वारा संथाल परगना में कई एकड़ जमीन खरिदी गई है. साथ ही पूरे राज्य में खरिदी जा रही है जो आज भी स्थापित है. सिमडेगा में जो शराब की कंपनी है वह इसी कंपनी के नाम पर है. लेकिन ईडी सीबीआई इस मामले में जांच क्यों नहीं कर रही है. झारखंड में केवल एक पार्टी को टारगेट किया जा रहा है. ईडी को बताना होगा की ये कंपनी किसकी है और आज कि तारीख में इस कंपनी के डायरेक्टर कौन है. अगर ईडी पता नहीं कर सकेगी तो हम ईडी को कागज देकर इसकी जानकारी देंगे.
सुप्रियों ने आगे कहा कि मंत्री रामेश्वर उराव के आवास पर ईडी कैसे चली गयी. अगर आपकों पूछना ही था, तो आप उनके बेटे को बुलाकर पूछ सकते है. रामेश्वर उराव राज्य के मंत्री और आईएस अधिकारी रह चुके है. उनका राज्य और राज्य की जनता में अलग पहचान है. साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार भुपेश बघेल को परेशान किया जा रहा है. उसी प्रकार झारखंड में भी झामुमों को परेशान किया जा रहा है.
4+