टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आज पूरे देश में जादू छाया हुआ है. देश के कोने-कोने में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है. झारखंड में भी उन्हें पसंद करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे में झारखंड में बाबा को पंसद करने वालों के लिए ये खबर काफी खास है. क्योंकि जल्द ही बागेश्वर बाबा का दरबार झारखंड के रांची और गिरिडीह में लगने वाला है. इस आयोजन के खबर से ही झारखंड में बाबा के चाहने वालों में खुशी की लहर है.
नवंबर के पहले सप्ताह में लगेगा बाबा का दरबार
दरअसल रांची के हिंदू संगठन सन्यासी बाबा सेवा समिति के द्वारा बाबा को झारखंड में दरबार लगाने के लिये बुलाया जा रहा था. जिसके लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंजूरी दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार रांची के धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में आयोजित किया जाएगा. जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है. साथ ही बताया गया कि यह दरबार तीन दिनों का होगा. इसी बीच खबर सामने आ रही है की गिरिडीह के प्राचीन दुखिया महादेव मंदिर में भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगाया जाएगा. इस खबर के सामने आते है बाबा के भक्तों में खुशी की लहर उठ चुकी है. सभी लोग बेसब्री से बाबा धीरेंद्र शास्त्री का झारखंड आने का इंतजार कर रहे है.
कथा सुनाने का अंदाज काफी प्रचलित
आपको बताते चले कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री किसी पहचान के मौहताज नहीं है. उनका कथा सुनाने का अंदाज लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. वहीं सबसे खास बात तो यह है कि बाबा अपने भक्तों की समस्या का समाधान पर्ची में लिखकर बता देते हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है.
4+