धनबाद(DHANBAD): धनबाद में भाजपा से जुड़े लोगों में कोई मंदिर की सफाई कर रहा है ,तो कोई 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुटा हुआ है. आखिर ऐसा भाजपा से जुड़े लोग करें भी क्यों नहीं. भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जिला स्तर पर हर गतिविधियों की मॉनीटरिंग जो कर रहा है. भाजपा के नेता मंदिरों की सफाई और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी को लेकर किए जा रहे प्रयासों की तस्वीर ताबड़तोड़ सरल ऐप पर अपलोड कर रहे हैं. इसके साथ-साथ नमो ऐप पर भी भाजपा के नेता तस्वीर डाल रहे हैं. सरल ऐप बीजेपी से संबंधित है और इस ऐप पर चल रही गतिविधियों से संबंधित रिपोर्ट पार्टी के शीर्ष नेताओं तक पहुंचती है. यही वजह है कि लोकसभा टिकट के दावेदारों की सक्रियता सभी जगह अचानक बढ़ गई है. आमंत्रण पत्र एवं पूजित अक्षत का वितरण ,मंदिरों की सफाई, 22 जनवरी को धार्मिक आयोजन को लेकर योजनाएं तैयार हो रही हैं .तैयारी जिस भी स्तर पर हो रही है, इससे संबंधित तस्वीर ऐप पर अपलोड किया जा रहा है.
22 जनवरी को सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में आकर्षक कार्यक्रम करने की तैयारी में जुटे
भाजपा नेताओं के अनुसार तस्वीर के साथ-साथ एक मिनट का वीडियो भी अपलोड करने का निर्देश है. सांसद, विधायक, पूर्व सांसद ,पूर्व विधायक से लेकर संगठन में सक्रिय नेता आदि मंदिरों में स्वच्छता अभियान में बाढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. 22 जनवरी को लेकर नेताओं के बीच होड़ लगी है. अपने-अपने क्षेत्र में आकर्षक कार्यक्रम करने की तैयारी में है. नेता छोटा हो या बड़ा ,सभी अपने-अपने ढंग से तैयारी किए हुए हैं. सभी यही कर रहे हैं कि अधिक से अधिक पार्टी के लोग उनके कार्यक्रम में पहुंचे. आज बुधवार को सांसद पशुपतिनाथ सिंह धनसार के जगन्नाथ मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाएंगे. वही 22 जनवरी को कई मंदिरों में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे.विधायक राज सिन्हा 22 को हीरापुर हरि मंदिर, सहित कई मंदिरों में कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इधर, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने 22 जनवरी को बेकार बांध में भजन संध्या और डेढ़ लाख राम ज्योति जलाने का कार्यक्रम तैयार किया है. कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया जाएगा.इस कार्यक्रम में 4 से 5 हजार लोगों की व्यवस्था की गई है. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को आवेदन देकर कार्यक्रम की अनुमति मांगी है. इसके अलावा भाजपा विधायक ढुल्लू महतो रामराज मंदिर में बड़े आयोजन की तैयारी में है. निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह भी अपने-अपने ढंग से तैयारी में लगी हुई है. जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह समेत जिला कमेटी के पदाधिकारी, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भी सक्रिय है. हर तैयारी और कार्यक्रम की तस्वीर सरल ऐप पर अपलोड की जा रही है.वैसे तैयारी को लेकर धनबाद में भी उत्साह है.
4+