धनबाद(DHANBAD) | उपायुक्त संदीप सिंह ने धनबाद जिले में जन्म एवं मृत्यु का शत-प्रतिशत निबंधन कराने, जनता को जागरूक करने एवं जन्म - मृत्यु प्रमाण-पत्र की महत्ता की जानकारी देने के लिए जन्म - मृत्यु के निबंधन के लिए व्यापक विशेष जन जागरूक अभियान चलाने का निर्देश दिया है. निर्देश के आलोक में बुधवार, 28 जून 2023, को विशेष प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसके बाद एक जुलाई से 12 जुलाई के बीच प्रखंड मुख्यालय स्तर पर व नगर निकाय स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन होगा.
एक से 12 जुलाई के बीच होंगे कई कार्यक्रम
एक जुलाई से 12 जुलाई के बीच संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित नगर निकाय के कार्यालय प्रधान के द्वारा किसी एक तिथि को प्रखण्डस्तरीय / नगर निकायस्तरीय कार्यशाला के आयोजन के लिए तिथि एवं समय का निर्धारण किया जाएगा. 14 जुलाई से 14 अगस्त तक सभी संबंधित निबंधन इकाइयों में जनता को जागरूक करने एवं प्रमाण-पत्र की आवश्यकता का महत्त्व समझाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर जन्म एवं मृत्यु के अनिबंधित मामलों का निबंधन संबंधित निबंधन इकाईयों में कराने तथा प्रमाण-पत्र के महत्त्व एवं निबंधन की प्रकियाओं का प्रचार-प्रसार होगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+