देवघर(DEOGHAR): कई वन्य प्राणी विलुप्ति के कगार पर है.इनका संरक्षण ही एकमात्र उपाय है.लोगों के बीच इसकी जानकारी मुहैया हो इसके लिए वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.इसी कड़ी में देवघर जिला में भी वन विभाग द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में विभाग द्वारा प्रभातफेरी सह जागरूकता रैली निकाली गई.क्षेत्रीय वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार साह के निर्देश पर वन क्षेत्र पदाधिकारी एस डी सिंह के नेतृत्व में निकली रैली के माध्यम से लोगो को वन प्राणियों से प्यार और वन की हिफाजत करने की अपील की गई.इस दौरान वन प्राणी से संबंधित अपराध एवं उसके8 रोकथाम की जानकारी के अलावा वन क्षेत्र में लगने वाली आग पर कैसे शीघ्र काबू पाया जाए उसकी जानकारी दी गई.निकली जागरुकता रैली में वन विभाग के कर्मी और स्कूली बच्चे शामिल हुए.
मौसम परिवर्तन को लेकर टीकाकरण किया गया
मौसम परिवर्तन का प्रभाव मनुष्यों के साथ साथ जानवरों पर भी पड़ता है.खासकर घरेलू जानवर गाय, बकरी, भैंस इत्यादि में बिमारी का प्रसार तेज़ी से होता है.इसी को देखते हुए वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा त्रिकुट पर्वत के नीचे टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.पशु चिकित्सक द्वारा जानवरों को टीका लगाया गया.
त्रिकुट पहाड़ पर बसे बंदर को इनदिनों भोजन का अभाव हो रहा है.अपने भोजन की तलाश में बंदर आसपास के गांव में जाकर फसल को नष्ट कर दिया करते है.इसको ध्यान में रखते हुए अब वन विभाग द्वारा बंदरो को अब खाना उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा,देवघर
4+