धनबाद(DHANBAD): धनबाद में अब दोपहिया वाहन चलाने वाले और बैठने वाले दोनों को हेलमेट पहनना होगा. जिले के सभी ट्रांसपोर्ट कंपनी को वाहनों की संख्या, ड्राइविंग लाइसेंस सहित चालकों का विवरण देना होगा. सिटी सेंटर, स्टेशन रोड, बैंक मोड़ , हीरापुर हटिया, पुलिस लाइन, सराय ढेला, स्टील गेट , कोर्ट रोड सहित नगर निगम क्षेत्र के अन्य स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. उपायुक्त की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इस बैठक में यह सब निर्णय लिया गया. ऑटो में सवारी लेने के लिए स्थान चिन्हित करने व रूट तय करने पर भी विचार किया गया. सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को सहायता करने वाले नेक नागरिकों को ₹5000 की प्रोत्साहन राशि देने का भी निर्णय हुआ. उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को जिले के सभी ट्रांसपोर्ट कंपनी से उनके वाहनों की संख्या और ड्राइविंग लाइसेंस सहित चालकों की संख्या उपलब्ध कराने, कितने हैवी वाहन की जांच हुई, कितने के पेपर सही मिले और कितने चालक बगैर लाइसेंस के मिले , की पूरी सूची भी उपलब्ध कराने को कहा गया.
सड़क पर अवैध कट को तुरंत कराये बंद
उपायुक्त ने सड़क पर लोगों द्वारा बनाए गए अवैध कट को प्राथमिकता देकर बंद करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान यह भी चर्चा हुई कि नेशनल हाईवे पर सर्विस लेन के पास स्थित ढाबा और होटल में जाने वाले अधिकतर ट्रक सड़क पर खड़े किए जाते है. जिस कारण खड़े ट्रक के पीछे से टकराकर कई वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते है. जिसमें कई बार लोगों की जान भी चली जाती है. इस पर उपायुक्त ने कहा कि ढाबा एवं होटल संचालकों को निर्देशित करें कि उनके यहां आने वाले ट्रक चालक कोई भी ट्रक नेशनल हाईवे पर पार्क नहीं करेंगे. बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की सहायता करने के लिए नेक नागरिक (गुड सेमेरिटन) को ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. बैठक में एक्सीडेंट रिकॉर्डिंग फॉर्म (एआरएफ), इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस (आइआरएडी), हिट एंड रन केस में मुआवजा देने के लिए फाइनल रिपोर्ट समर्पित करने सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई.
चलेगा नियमित जाँच अभियान ,होगा एक्शन
बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, लापरवाही से वाहन चलाने, सड़कों के किनारे भारी वाहनों की पार्किंग, बिना वैध नंबर प्लेट के वाहन चलाने, स्कूल बस एवं वैन द्वारा सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं करने, यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर कार्रवाई करने के लिए जिलेभर में नियमित सघन वाहन जांच अभियान चलाने को भी कहा गया. बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, ग्रामीण एसपी श्रीमती रेष्मा रमेशन, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार, नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड, स्वास्थ्य विभाग, डीआरएसएम सुनील कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट्स -धनबाद ब्यूरो
4+