बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, बच्चों को दिलाई शपथ


गिरीडीह (GIRIDIH) : देश में बाल विवाह को लेकर काफी सख्त कानून बनाए गए है. मगर इसके बावजूद कई जगहों पर लोग आज भी बाल विवाह करवाते है, खासकर छोटे गांव के लोगों में आज भी इसको लेकर जागरूकता नहीं आई है. वहीं इसे लेकर गिरीडीह के बगोदर में बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां कन्या मध्य विद्यालय में बाल विवाह के विरुद्ध बच्चे और बच्चियों को जागरूक किया गया. वही साथ ही विद्यालय में उपस्थित बच्चों ने यह शपथ भी लिया कि लड़कियां 18 वर्ष से पहले और लड़के 21 वर्ष से पहले शादी नहीं करेंगे. इसके लिए वो सभी अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास करेंगें.
बाल विवाह मुक्त भारत का सपना
बनवासी विकास आश्रम तथा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के द्वारा गिरिडीह जिले के 150 गावों को बाल विवाह मुक्त गाँव बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बताते चले इसी कड़ी में ये सभी कार्यक्रम किए जा रहे हैं ताकि बाल विवाह मुक्त भारत का सपना पूरा किया जा सके. इसके लिए बच्चों तथा सभी ग्रामीणो के साथ कार्यकर्त्ताओ के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किया जा रहा हैं और जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा हैं.
बाल विवाह को जड़ से मिटाने के लिए शिक्षा जरुरी
यह कार्यक्रम गिरिडीह जिले के दूसरे प्रखंडो में किया जा रहा है जिसमें बाल विवाह, बाल मजदूरी और बाल यौन शोषण को लेकर जागरूकता फैलाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेंद्र ने बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने यह सन्देश दिया कि बाल विवाह को जड़ से मिटाने के लिए शिक्षा जरुरी है सभी बच्चे पढ़ाई करें और अपने माता पिता को यह बताए कि कम उम्र में विवाह नहीं करना है. यह कानून अपराध है तभी हम सभी बाल विवाह से मुक्त हो पाएंगे.
बाल विवाह को रोकने में मांगी मदद
बाल विवाह की रोकथाम हेतू गावों में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति भी है उनकी भी नियमित बैठक होनी चाहिए ताकि बाल विवाह को रोकने में यह समिति में हमारी मदद कर सके. बाल विवाह को रोकने में हर वर्ग के लोग आगे आएं महिलाओं को भी आगे आकर इसका विरोध करना होगा तभी हम सभी पूरी तरह से बाल विवाह को रोकने में कामयाब होंगे. वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षिका श्रीमती कुमारी सिम्पी, डोली कुमारी, अमीषा कुमारी तथा बच्चों में शेरून प्रवीण, सोनी कुमारी, सुमन कुमारी, सोनाली कुमारी, मनीषा कुमारी कि सरहनीय भूमिका रही
4+