रांची(RANCHI):तीन दिनों से राजधानी रांची के सड़कों पर बंद ऑटो और रिक्शा चालकों का आज हड़ताल खत्म हो गया है. हड़ताल खत्म होने के बाद आमजनों को इससे बड़ी राहत मिली है. दरअसल 27 अगस्त से ऑटो चालको द्वारा रुट परमिट में बदलाव के विरोध हड़ताल किया जा रहा था. जिसके बाद आज ऑटो चालक सगंठन की ओर से अधिकारियों से वार्ता कर हड़ताल को खत्म कर दिया हैं.
ऑटो चालकों की क्या है मांगें
ऑटो चालकों की मांग है कि 3 किलोमीटर के परमिट की अनुमति रद्द करके 16 से 20 किलोमीटर का परमिट दिया जाए. चालकों का कहना है कि प्रशासन को जगह-जगह हो रही अवैध वसूली पर ध्यान देना चाहिए. जिन लोगों को परमिट नहीं दिया गया है, उन्हें अविलंब परमिट देने की पहल करनी चाहिए.
4+