धनबाद(DHANBAD) | धनबाद कोयलांचल में दुर्गा पूजा का उत्साह चरम की ओर बढ़ रहा है. शनिवार दोपहर बाद से ही माता के दर्शन शुरू हो गए. भक्तों का रैला शाम होते-होते पंडालों और उस और जाने वाली सड़कों पर भर गया था. जिन पंडालों में अधिक सजावट थी, वहां सेल्फी लेने वालों की भी भीड़ कम नहीं थी. सड़क के किनारे दुकानों पर भी लोग खरीदारी कर रहे थे. रविवार को महाअष्टमी है. इस दिन सुबह-सुबह लोग देवी स्थान ,पंडालों की ओर रुख किए हुए थे. आज कन्या पूजन का भी विशेष महत्व है. अष्टमी के दिन धनबाद के प्रसिद्ध शक्ति मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी रही.
रात 2 बजे से ही भक्तों की कतार लगी थी
रात 2 बजे से ही भक्तों की कतार लगी हुई थी और धीरे-धीरे भक्तों की भीड़ माता के दर्शन की ओर बढ़ रही थी. शक्ति मंदिर कमेटी ने भी विशेष व्यवस्था कर रखी है. पट बंद होने के समय को भी थोड़ा बदला गया है. मैनेजमेंट के अनुसार कोशिश यह रहेगी कि जो भी भक्त मंदिर तक पहुंच जाए, उन्हें दर्शन करने का मौका जरूर मिले. हर साल की तरह इस बार भी अष्टमी के दिन कन्या पूजन का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया. इस आयोजन में भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शक्ति मंदिर मैनेजमेंट' 1998 से ही इस परिपाटी का निर्वहन कर रहा है. धनबाद का यह प्रसिद्ध मंदिर है और यहां के प्रति लोगों में बड़ी आस्था है. मान्यता तो यह है कि जो भी सच्चे दिल से कुछ भी मांगता है, मां उसकी मुराद जरूर पूरी करती है.
पंडालों में है प्रशासन की पैनी नजर
इस वजह से दुर्गा पूजा के समय तो मंदिर में काफी भीड़ जुटती है. मंदिर प्रशासक को प्रशासन का भी सहयोग लेना पड़ता है. यही हाल पूजा पंडालों का भी है. इस साल पूजा में अधिक उत्साह दिख रहा है. धनबाद जिला और पुलिस प्रशासन भी सचेत और सजग है. उपायुक्त और एसएसपी की टीम लगातार पूजा पंडालों का दौरा कर रही है. जहां भी थोड़ी खामियां नजर आ रही है, उसे दुरुस्त किया जा रहा है. इसके अलावा सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम बनाया गया है. उसके लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिए गए है. कोई भी परेशानी होने पर कोई भी इसकी सूचना दे सकता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+