ATTENTION ! अगले माह 12 दिन बंद रहेगा बैंक, समय रहते निपटा लें आवश्यक काम


कोडरमा (KODERMA): अक्टूबर माह पर्व त्योहार का महिना है. त्योहार हो और लोगों को पैसों की ज़रूरत न हो ऐसा कैसे मुम्कीन है. ऐसे में बैंक का खुला होना ज़रुरी है. लेकिन बैकिंग कामकाज को लेकर ग्राहकों को थोड़ी़ सावधानी बरतनी होगी. बैंकों में त्योहारी छुट्टियां अधिक हैं. 2 अक्टुबर को रविवार की छुटटी, तो 3- 5 अक्टुबर तक दुर्गा पूजा की छुटटी रहेगी. बता दें कि 22 से 24 तक लगातार 3 तीन दिन बैंक बंद रहेगा. 24 को दीपावली की छुटटी है और इसके पहले माह के चौथा शनिवार और रविवार होने की वजह से लगातार 3 तीन की छुटटी हो जा रही है. इसके अलावे छठ पर्व को भी लेकर 30-31 अक्टुबर को रविवार और सोमवार छुट्टी रहेगी. त्योहारी और साप्ताहिक बंदी मिलाकर कुल 12 दिन बैंक बंद रहेगा.
महीने के पहले सप्ताह में लगातार चार दिन बंद रहेगा बैंक
बता दें कि महीने के पहले सप्ताह में लगातार चार दिन बैंक बंद रहेगा. दो अक्टूबर को रविवार है. इसी दिन गांधी जयंती भी है. लिहाजा बैंक बंद रहेंगे. आठ अक्टूबर को माह का दूसरा शनिवार है, जबकि नौ को रविवार है. इस तरह से दोनों दिन बैंक बंद रहेगा. इसके बाद 16 अक्टूबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है. इधर पर्व त्योहार में लगातार छुटटी की वजह से ग्राहक बैंकों में नगद जमा व निकासी नहीं कर पायेगें. लेकिन ऑनलाइन लेन देन के साथ एटीएम से भी अपने कार्यो से निपटरा कर सकेगें.
रिपोर्ट: अमित कुमार, कोडरमा
4+