रांची(RANCHI): आपने बदमाश कंपनी फ़िल्म तो देखी होगी.कैसे युवक अमीर बनने सपने देख कर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था.कुछ ऐसा ही मामला रांची से सामने आया.रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में दो करोड़ की ठगी करने का मामला दर्ज कराया गया था.जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले का खुलासा रांची सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने प्रेस वार्ता की.
झांसा देकर करोड़ो की ठगी
इस मामले में एसपी ने बताया कि पंडरा ओपी क्षेत्र से पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जालसाज दीपक कुमार ओझा पहले रेंट पर रह कर मकान मालिक का भरोसा जीतता था. बाद में कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने का झांसा देकर करोड़ो को ठगी किया करता था.एसपी ने बताया कि करीब पांच करोड़ की ठगी सिर्फ रांची में कर चुका है.रांची के कांके,गोंदा समेत कई थाना में मामला दर्ज है.
जांच में जुटी पुलिस
पंडरा ओपी क्षेत्र से कृष्ण देव् सिंह के घर पर रेंट पर रहता था बाद में दो करोड़ की ठगी कर वहां से फरार हो गया था.जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू किया.यह अपराधी सिर्फ रांची ही नहीं झारखंड के बोकारो, जमशेदपुर और अन्य राज्य जैसे राजस्थान गुजरात में भी लोगों को निशाना बना चुका है.दीपक ओझा के एक सहयोगी रमन को रांची पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया है.
4+