झारखंड में साइबर क्राइम की जड़े हो रही गहरी, बावजूद उपराजधानी दुमका में आज तक नहीं खुला साइबर थाना 

जामताड़ा से निकल कर साइबर अपराधी पूरे संथाल परगना प्रमंडल में अपनी जड़ें मजबूत करने में लगा हुआ है. जहां भी साइबर अपराधी की गिरफ्तारी होती है उसकी जड़े जामताड़ा के करमाटांड़ से जरूर जुड़ी रहती है. ताजा मामला दुमका जिले का है. पुलिस ने हंसडीहा थाना क्षेत्र के धमना कुंडी गांव से 2 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. 

झारखंड में साइबर क्राइम की जड़े हो रही गहरी, बावजूद उपराजधानी दुमका में आज तक नहीं खुला साइबर थाना