धनबाद(DHANBAD): 3 दिसंबर को धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या कराने का कथित रूप से जिम्मेवारी लेने वाला हीरापुर का आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के खिलाफ कतरास के नीरज तिवारी की हत्या मामले में जारी कुर्की के इश्तेहार को बुधवार को कई जगहों पर चिपकाए गया. एसडीजेएम की कोर्ट ने पुलिस के आवेदन पर कुर्की का इश्तेहार जारी किया है. बैंक मोड़ पुलिस इससे पहले दो मामलों में आशीष रंजन के खिलाफ इश्तेहार की कार्रवाई उसके घर पर कर चुकी है .
2021 से ही फरार है आशीष रंजन
2021 को वासेपुर में हुई जमीन कारोबारी लाला की हत्या के बाद से ही आशीष रंजन फरार है. कतरास के चर्चित कोयला कारोबारी नीरज तिवारी की हत्या में पुलिस आशीष को गिरफ्तार नहीं कर सकी और न हीं उसने कोर्ट में सरेंडर किया.
अमन सिंह के इशारे पर काम करता था आशीष रंजन
इधर ,सूत्रों के अनुसार लाला हत्याकांड के बाद से लगातार आशीष रंजन अमन सिंह के साथ था. उसने अमन सिंह के इशारे पर धनबाद में कई कारोबारी को फोन कर रंगदारी भी मांगी थी. सूत्र बताते हैं कि जमीन कारोबारी समीर मंडल की हत्या में वह जेल गया तो उसकी पहचान अमन सिंह से हुई .बाहर निकलने के बाद उस पर वासेपुर के लाला, कतरास के नीरज तिवारी और झरिया के टायर शोरूम मालिक रंजीत साव की हत्या का आरोप लगा. कुछ महीने पहले से ही वह कथित रूप से अमन सिंह के खिलाफ हो गया था. कथित रूप से ऑडियो जारी कर उसने यह बात कही भी थी. अमन सिंह की हत्या के बाद उसने कथित रूप से ऑडियो जारी कर उसकी हत्या कराने की जिम्मेदारी भी ली थी.पुलिस सूत्रों के अनुसार वह उत्तरप्रदेश और नेपाल में ठिकाना बनाए हुए है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+