धनबाद (DHANBAD): - धनबाद में विधि व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.जहां पर आपराधिक गिरोह का मन इतना बढ़ा हुआ है कि वह लगातार व्यवसाईयों को निशाना बना रहे हैं. रंगदारी मांगने पर पैसा नहीं देने पर खुलेआम गोली चला दे रहे हैं. 2 दिन पूर्व यानी 29 अक्टूबर को मोटर पार्ट्स व्यवसाय दीपक अग्रवाल को गोली मार दी गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इससे व्यवसाय वर्ग में गुस्सा भी है और उन्होंने एक नवंबर से धनबाद में व्यवसाय को बंद रखने का आह्वान भी किया है.
धनबाद पुलिस पर अकर्मण्यता का आरोप
व्यवसाईयों से रंगदारी मांगने के मामले में धनबाद पूरे प्रदेश में अव्वल माना जा रहा है. पुलिस पर अकर्मण्यता का आरोप लग रहा है. पुलिस पर भारी दबाव है. पुलिस की ओर से आश्वासन मिल रहा है कि जल्दी अपराधी पकड़ लिए जाएंगे. व्यवसायियों के अलावा विपक्षी दल भाजपा नेताओं ने भी धनबाद कोयला नगरी में विधि व्यवस्था की लचर स्थिति पर सरकार पर हमला बोला है.
ATS ने किया अपराधियों को पकड़ने का दावा
इधर ताजा खबर आई धनबाद के मोटर पार्ट्स दुकानदार दीपक अग्रवाल को गोली मारने वाले चार अपराधियों को पकड़ लिया है. प्रिंस खान के गिरोह को एटीएस ने पकड़ा है.सूत्रों के अनुसार इस गिरोह के चार अपराधियों को पकड़ लिया गया है. एटीएस की ओर से इन्हें बुधवार को प्रेस के सामने पेश किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि धनबाद के व्यवसाईयों से जिला उपायुक्त ने धैर्य रखने की अपील की है.
4+