लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड के जोरी गांव की रहने वाली एथलीट अंजलि उरांव की मौत को लेकर अब बवाल बढ़ने लगा है. अंजलि के परिजन और राजनीतिक दल के नेता भी उसकी मौत को लेकर जांच और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. अंजलि की मौत की सूचना मिलने के बाद सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और दूसरे संगठन के प्रतिनिधि भी सदर थाना क्षेत्र के जोरी गांव में अंजली उरांव के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. साथ ही भरोसा दिलाया कि अंजलि की मौत को लेकर जांच और मुआवजा दिलाने में वह पूरा सहयोग करेंगे.
मुआवजे की मांग
अंजलि के परिजन भी चाह रहे हैं कि इस मामले की पूरी जांच हो जिससे कि दूसरे खिलाड़ियों के साथ भी ऐसी घटना नहीं हो वह मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं. एक प्रतिभावान खिलाड़ी के साथ इस तरह की घटना के कई सवालों को जन्म दे दिया है. ग्रामीण भी कह रहे हैं कि यदि ऐसी ही घटनाएं होती रही तो शायद ही कोई अभिभावक अपने बच्चे को प्रशिक्षण के लिए अपने घर से दूर भेजेगा यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
क्या है मामला
JSSPS (Jharkhnd State Sports Promotion Society) की प्रशिक्षु एथलीट कैडेड अंजली उरांव की मौत के बाद खिलाड़ियों में आक्रोश देखा गया. खिलाड़ी रविवार देर रात अपने होस्टल से निकल कर लाठी डंडे के साथ बूटी मोड़ पहुंचे और जोरदार हंगामा किया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर खिलाडियों को शांत करवाया. बता दें कि अंजली उरांव की मौत रविवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है.
JSSPS पर लापरवाही का आरोप
प्रदर्शन कर रहे खिलाडियों का कहना है कि उसके मौत का जिम्मेदार JSSPS के अधिकारी है. उसकी तबियत ख़राब होने के बावजूद किसी ने खिलाडियों की बात नहीं सुनी. अगर पहले उसका इलाज कराया जाता तो शायद अंजली आज हम सब के बीच होती. खिलाड़ी अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. अंजली उरांव एथलीट की खिलाड़ी थी. उसकी सुबह तबियत खराब हुई जिसके बाद लोगों ने उसे गांधीनगर कांके के अस्पताल में एडमिट कराया था. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद अन्य खिलाडियों ने JSSPS के अधिकारियों से संपर्क किया. लेकिन बताया जा रहा है कि किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. अंजली के शव का पोस्टमार्टम रांची रिम्स में किया गया जिसके बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+