विकास में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त - सीएम हेमंत सोरेन

लोहरदगा (LOHARDAGA) : सीएम हेमंत सोरेन ने लोहरदगा दौरे के दौरान जिला परिषद कार्यालय परिसर में गुमला और लोहरदगा जिला के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम के समीक्षा बैठक में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, डीजीपी नीरज सिन्हा, सचिव स्तर के पदाधिकारियों के अलावे गुमला और लोहरदगा के डीसी एसपी सहित तमाम पदाधिकारी शामिल रहे. कार्यक्रम के बीच जनता को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की गई. बताया कि चर्चा में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी गई. मौके पर कई पदाधिकरियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. सीएम ने कहा की राज्य के विकास में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएम समीक्षा बैठक के बाद खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने पहुंचे.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+