रांची(RANCHI): झारखंड में हर दिन एक नया घोटला..अभी जमीन घोटाला,टेंडर और अवैध खनन घोटाले की जांच चल ही रही है कि अब एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 में घोटले का मामला सामने आ रहा है. मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक इस गेम में ई रिक्सा के नाम पर डीजल का बिल बनाया गया तो खाने की थाली 19 हजार रुपये में परोसी गई. खबर सामने आने के बाद भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है.सांसद निशिकांत दुबे ने खेल विभाग से जुड़े मंत्री के होटवार जाने की भविष्यवाणी कर कर दी तो प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे बिहार के चारा घोटाले से तुलना कर दिया है.
बाबूलाल का सनसनी खेज खुलासा
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड खेल मंत्रालय ने भी 'खेला' कर दिया है. अखबार में छपी खबर के हवाले से उन्होंने कहा कि झारखंड में विगत वर्ष 2023 में आयोजित एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन में तत्कालीन बिहार के चर्चित चारा घोटाले के तर्ज पर राज्य के खेल निदेशालय ने करोड़ों का घोटाला किया है. कहा कि पेट्रोल कार में डीजल डालने के बिल का भुगतान कर दिया गया. बैट्री से संचालित ई रिक्शा में भी डीजल भरने के बिल का भुगतान कर दिया गया.इतना ही नहीं 19 हजार रुपये प्रति प्लेट की थाली का बिल भुगतान किया गया. जो सबसे महंगे होटल के रेट से भी कई गुना ज्यादा है.
निशिकांत भी हुए हमलावर
वहीं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी एक ट्वीट किया है. जिसमें इस घोटाले की जांच ईडी से करने की मांग की है. निशिकांत दुबे ने सीधे मंत्री हाफ़िजूल हसन को निशाने पर लिया है.उन्होंने होटवार जाने की भी बात कह डाली है.
अब तेरा क्या होगा रे कालिया ? चुनाव के समय तो मेरा FD करवा रहा था ।अच्छे पिता का घटिया पुत्र ।अब तो होटवार की तैयारी कर लेनी चाहिए ।वैसे भी यह केले का पेड़ है,क्योंकि केले का पेड़ दुबारा फल नहीं देता,यानि यह दुबारा विधायक नहीं बनेगा,@dir_ed को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए pic.twitter.com/sQCY5XcJ1k
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 13, 2024
अब साफ है कि तथ्य सामने आए है. इसकी जांच होगी तो कई लोगों पर कार्रवाई हो सकती है. बताया जा रह कि डीजल के गाड़ी में पेट्रोल का भुगतान किया गया, बैट्री से संचालित ई रिक्शा वाहन में डीजल भरने का भुगतान किया गया है, इतना ही नहीं खेल के दौरान इस्तेमाल हुए एलईडी और अन्य उपकरण के भी अधिक पैसे भुगतान किए गए है. बता दे कि झारखंड में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हुआ था. यह पहला मौका था जब हॉकी का बड़ा मुकाबला रांची में हो रहा हो.पूरी रांची को दुल्हन की तरह सजाया गया. सभी विदेशी खिलाड़ियों के स्वागत से लेकर ठहरने और अन्य व्यवस्था भी कराई गई थी. इस दौरान पूरा मैच मरंड गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्ट्रो टर्फ में खेला गया था.
4+