खूंटी के रीमिक्स फॉल में डूबने से फिर हुई मौत, आज भी दो छात्र डूबे, जानिए

रांची - यह खबर बहुत सदमा देने वाली है.खूंटी जिले का रीमिक्स फॉल हादसों का फॉल बन गया है. यहां अक्सर हादसा हो रहा है.पिछले 4 दिनों में पांच जिंदगियां समाप्त हो गई हैं.मंगलवार को भी एक हादसा हुआ जिसमें रांची के दो होनहार बच्चे रीमिक्स फॉल के झरने में नहाने गए थे तो फिर निकल नहीं पाए.दोनों की मौत हो गई.
कैसे हुआ रीमिक्स फॉल में हादसा जानिए
ताजा जानकारी के अनुसार खूंटी जिले के प्रसिद्ध रीमिक्स फॉल में रांची जिले के खेल गांव के महुआ टोली के दो युवक की डूबने से मौत हो गई. महेंद्र तिर्की के 15 वर्षीय पुत्र रोलेन तिर्की और सुशील सांगा के 15 वर्ष के पुत्र जेम्स संग की डूबने से मौत हो गई. दोनों अपने दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने गए थे.गहरे पानी में जाने से जेम्स और रोलेन की मौत हो गई.इस घटना की पुष्टि डीएसपी वरुण रजक ने की है.पुलिस के अनुसार रांची के आदर्श नगर ,कोकर, खेलगांव,गाड़ी गांव के कल 10 युवक खूंटी के रीमिक्स फल में नहाने के लिए गए थे.10 में से 8 अलग स्थान पर नहा रहे थे.वहीं जेम्स और रोलेन कुछ आगे बढ़कर झरना में नहाने का प्रयास किया.तभी उनका पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूब गए. दोस्तों को कुछ समझ नहीं आया.आसपास के लोगों को आवाज दी गई.कुछ लोग वहां पर इकट्ठा हुए.तब इसकी जानकारी मारंगदहा पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पहुंची और गोताखोरों के सहयोग से दोनों युवकों के शव को निकाला गया. इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी गई.जिनमें परिवार के लोगों का कहना है कि सभी लोग दोस्तों के साथ मस्ती करने गए हुए थे
5 दिन पूर्व रांची के दो छात्र इसी फॉल में डूबे थे
28 मार्च को भी दो छात्रों की इसी रीमिक्स फॉल में डूबने से मौत हो गई. दोनों रांची के कोकर के रहने वाले थे शुभम कुमार और राजकुमार सिंह नामक दोनों युवक भी नहाने के दौरान गहरे पानी में उतर गए थे.
4+