दुमका पेट्रोल कांड: पीड़ित परिवार से मिलीं गीता कोड़ा, कहा- ऐसा जुर्म करने वालों को मिले फांसी की सज़ा


दुमका (DUMKA): दुमका की बेटी अंकिता सिंह की मौत के बाद राजनीति तेज हो गयी है. भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के बाद बुधवार को कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा दुमका के जरूवाडीह पहुंची. पीड़ित परिवार से मुलाकात की. परिजनों से घटना की जानकारी ली और उन्हें सांत्वाना दिया. उन्होंने अंकिता के कमरे का जायजा लिया, वो खिड़की भी देखी जहां से अपराधी ने पीड़िता पर पेट्रोल डाला कर उसे जिंदा आग के हवाले कर दिया था. उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और दोषियों को कड़ी सजा की मांग की.

गीता कोड़ा ने दिया जल्द कार्रवाई का आश्वासन
परिजनों से भेट-मूलाकात के बाद गीता कोडा ने मीडिया से बातचीत की. अंकिता के इलाज में हुई लापरवाही को लेकर उन्होंने कहा कि पीड़िता के इलाज में प्रशासन ने कोई कमी नहीं रखी, दुमका हो या रांची का रिम्स दोनों ही जगह उसे बेहतर इलाज दिया गया. वहीं पुलिस-प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि घटना के दोनों आरोपियों के पुलिस ने बड़े कम समय में गिरफ्तार किया जो प्रशंसा की बात हैं. बताया कि कांग्रेस की तरफ से वो पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची और अब सरकार से जल्द ही उचित कार्रवाई करने का आग्रह करेंगी. उनका मानना है कि ऐसा जुर्म करने वालों को फांसी की सजा से कम कोई भी सजा नहीं होनी चाहिए.

निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा पहुंचेंगे दुमका
बता दें कि बुधवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, भाजपा नेता मनोज तिवारी और दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा दुमका पहुंचेंगे. दुमका में सभी पीड़ित अंकिता के परिवार से मिलेंगे और 25 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करेंगे. भाजपा के इन नेताओं ने जनता के सहयोग से कुछ ही घंटों के अंदर सहायता राशि जोड़ी और अब यही सहयोग पीड़ित परिवार तक पहुंचाया जाएगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर के यह जानकारी दी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+