जमशेदपुर में 70 वर्षो से तेलुगू समाज करता आ रहा है गणेश पूजा, जानिये लौहनगरी में कैसी है गणपति बप्पा की धूम


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) :महाराष्ट्र में बड़ी धूमधाम से मनाए जाने वाली गणेश पूजा आज समूचे देश में मनाई जाती है. जमशेदपुर में भी गणेश पूजा की धूम देखने को मिल रही है. यहां कहीं विधायक सरयू राय पूजा-अर्चना करते दिखे तो कहीं शहर के समाज सेवी पूजा पंडालों में भगवान गणपति की पूजा करते दिखाई पड़े. जहा शहर विभिन्न क्षेत्रों में कई सुंदर पंडाल बना बाबा गणपति की पूजा मनाई जा रही. वहीं लोगों ने घरों में भी लोग शुभ मंगल भगवान गणेश की पूजा किए और भगवान से सुख-शांति की कामना की.
कुणाल सारंगी ने किया पंडाल का उद्घाटन
आंध्रा संगम सिधगोडा के भव्य गणेश पूजा पंडाल का उद्धघाटन कुणाल सारंगी, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा और दिनेश कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा जमशेदपुर महानगर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. आंध्र पद्धति के विद्वान पंडितों की और से मंत्रोचार कर कलश की स्थापना की गई. उद्घाटन कार्यक्रम में विशेष रूप से अमरजीत सिंह राजा, शंकर रेड्डी, प्रेम झा भी उपस्थित रहे. मौके पर कुणाल सारंगी ने कहा कि आंध्र समाज का यह आयोजन समाज को संदेश देने का कार्य करता है. सामाजिक एकजुटता और परिपक्वता के लिए यह समाज जाना जाता है. दिनेश कुमार ने कहा कि भगवान गणेश की आराधना के साथ आंध्र समाज सांस्कृतिक और राष्ट्रवाद का भी परिचय दे रहा है. पूजा कमिटी के कुशल राजू ने बताया कि यह पूजा 1948 से चली आ रही है 70 वर्षो की यह पूजा आंध्र समाज के लिए गौरव की बात है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+