जहानाबाद(JAHANABAD):पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहा तो हो गए हैं. लेकिन उनके जेल से छूटने को लेकर सियासत जारी है. अब आनंद मोहन ने उनके रिहाई का विरोध करने वालों को जवाब दिया है.
मैं दोषी हूं, तो फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं- आनंद मोहन
आनंद मोहन ने उन्होंने कहा कि अगर सरकार को लगता है, कि मैं दोषी हूं, तो मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं. मैं देश के कानून और संविधान में विश्वास करता हूं. मैंने बिना किसी शिकायत के 15 साल जेल की सजा काटी है. मगर कुछ लोग मेरे जेल से छूटने को लेकर राजनीति कर रहे हैं. इसमें जी कृष्णैया की पत्नी को शामिल किया जा रहा है.
आनंद ने कहा रिहाई पर लगातार रिहाई
वहीं 2024 चुनाव में आनंद में भागीदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वो राजनीति करने नहीं आए हैं. आपको बता दें कि आनंद मोहन ने ये बातें जहानाबाद के एक कार्यक्रम में कहा. पूर्व सांसद जेल से छूटने के बाद लगातार सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. जहानाबाद में पत्नी और बेटे विधायक चेतन आनंद के साथ पहुंचे थे.
4+