पतरातू में तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


टीएनपी डेस्क: पतरातू थाना के खैरा मांझी द्वार से लगभग आधा किलोमीटर दूर शनिवार को तालाब में डूबने से ईंट भट्टा में काम करने वाला एक वृद्ध व्यक्ति मोती बिन्द की मौत हो गई. घटना के बाबत मृतक के परिजनों ने बताया कि लगभग 75 वर्षीय मोती बिन्द अकेले ईंट के नजदीक एक तालाब में नहाने के लिए गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया गया कि मोती ज़डरी विद्या टोला के अमाया चौकी गांव, थाना खिदरसराय,जिला गया का रहने वाला था.
वह पतरातू क्षेत्र में रहकर एक ईंट भट्ठा में काम करता था.
इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार को मोती तालाब में नहाने के लिए गया था. इसी दौरान तालाब में उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इधर सूचना पाकर पतरातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना के बाबत जानकारी ली. साथ ही मोती के परिजनों से बातचीत की. बताया गया कि मृतक मोती दूसरे भट्ठा में काम करता था और उसका बेटा अखिलेश दूसरे ईंट भट्ठा में काम करता था. वहीं होली के दिन मोती की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
4+