निर्दई रांची एसपी छुट्टी नहीं देवे....दूल्हा दुल्हन को अलग कर देवे... फगुआ पर झूमे रांची SSP समेत जवान और अधिकारी
.jpeg)
रांची(RANCHI): जिले के पुलिस कप्तान चंदन सिंह के आवास पर होली के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें तमाम पुलिसकर्मियों ने होली खेली. होली के मौके पर पुलिसकर्मियों की छुट्टी नहीं है तो पुलिस कर्मियों के परिवार वालों की पीड़ा रांची एसएसपी ने फगुआ के माध्यम से बयांन किया.
डीआईजी सह SSP चंदन सिन्हा ने कहा कि रांची में विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ अपने पुलिस परिवार का भी ख्याल रखना है. इसी को लेकर थोड़ा फगुआ पर सब लोग साथ मिलते है. इस दौरान एसएसपी ने सभी को होली की बधाई दी है. साथ ही कहा कि रांची एक ऐसा जगह है जहां पुलिस कर्मी को छुट्टी नहीं मिल पाती है. जिसे देखते हुए सभी लोग साथ में फगुआ का मज़ा ले रहे है.
दरअसल रंगों के त्योहार होली के मौके पर जहां लोग अपने घर में अपने परिवार के साथ होली खेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक तबका ऐसा है जिनके लिए होली में भी कोई हॉलीडे नहीं. और यह वर्ग है पुलिस कर्मियों का. पुलिस कर्मी सड़क पर ड्यूटी में तैनात हैं ताकि लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या ना हो. लेकिन इसी बीच डीआईजी कम रांची एसएसपी के द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए अपने आवास पर होली समारोह का आयोजन किया गया जहां पर पुलिस कर्मियों के साथ एसपी के परिवार में होली खेली.
एसपी आवास में जिस रंग और गुलाल के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन हो रहा था वह रंग जेएसएलपीएस की सखी मंडल की महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए थे जो हर्बल हैं और पलाश के फूल से बनाए गए हैं. मामले पर जेएसएलपीएस की कंचन सिंह ने बताया कि पलाश द्वारा अबीर और गुलाल बड़ी मात्रा में बनाई जा रही है जिससे लोग उसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं और सखी मंडल की महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रही है.
4+