विवादों के बीच JSSC ने जारी किया ANSWER KEY! 30 तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

रांची(RANCHI): झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा संयुक्त स्नातक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का ANSWER KEY जारी कर दिया है. साथ ही इस पर छात्रों को कोई आपत्ति होगी तो उसके लिए शुक्रवार से आपत्ति दर्ज करने के लिए लिंक भी जारी किया गया है. JSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. ANSWER KEY जारी होने के बाद छात्र और भी आक्रोशित हो गए है.
बता दे कि बीते शनिवार और रविवार को JSSC ने लंबे समय के बाद CGL की परीक्षा ली थी. जिसके बाद अब जल्द परीक्षा के परिणाम को देने की तैयारी में जुटा है. परीक्षा खत्म होने के पाँच दिन में ANSER KEY जारी कर दिया गया है. जिससे छात्र खुद से संतुष्ट हो जाए की उन्होंने परीक्षा कैसा गया है. इसके बाद अब जल्द ही परीक्षा के परिणाम भी जारी किए जाएंगे. आयोग के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है. OMR SHEET को स्कैन करने के दौरान भी विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. किसी तरह से भी कही कोई चूक नहीं हो इसकी मुकम्मल तैयारी कर ली गई है.
दरअसल परीक्षा खत्म होने के बाद से कई छात्र संगठन परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगा रहे है. छात्रों का मानना है कि परीक्षा में बड़ी अनियमितता की गई है. पूरे परीक्षा की गहन जांच हो और परीक्षा को रद्द कर फिर से लिया जाएगा. लेकिन आयोग अब तक छात्रों के आरोप को किनारा किया है. JSSC का दावा है कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ समन्न हुई है. अब परिणाम जारी करने की तैयारी में है. किसी छात्र के पास कोई सबूत है तो उसे उनके समक्ष रखे.इसकी जांच की जाएगी.
4+