धनबाद(DHANBAD): धनबाद में रविवार को अपराधियों ने पुलिस को ललकार देते हुए" फुल संडे" मनाया. गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से धनबाद को सुरक्षा देने के लिए धनबाद पुलिस अभी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. जगह-जगह चेकिंग अभियान चल रहा है. अपराधियों पर कड़ी नजर रखने की पुलिसिया दावा किया जा रहा है. इसी बीच रविवार को धनबाद में डकैती, स्नैचिंग गिरोह ने खूब उत्पात मचाया. धनबाद सदर थाना क्षेत्र में कुछ घंटे के भीतर ही दो महिला के गले से चेन छीन लिए. इसके पहले पुटकी में भी चेन छीनी गई. पहली घटना पुटकी में हुई.उसके बाद लुबी सर्कुलर रोड में 6:30 बजे के लगभग हुई.
पुलिस की सक्रियता सवालों के घेरे में
अपराधियों ने डॉक्टर कुमुद रंजन सिन्हा की पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली. फिर 9:30 बजे लिंड से क्लब से विजयदशमी कार्यक्रम से लौट रही महिला के गले से चेन छीन ली गई. दोनों घटनाओं की लिखित शिकायत पुलिस में की गई है. शहर के इन भीड़ भाड़ वाले इलाके में घटनाओं से पुलिस की सक्रियता सवालों के घेरे में आ गई है. इसके पहले 4 बजे के आसपास पुटकी में भी चेन छीनने की घटना हुई थी. सभी घटनाएं 6 से 7 घंटे के बीच हुई है.
क्या एक ही गैंग ने तीनों घटनाओं को दिया अंजाम
पुटकी, लुबी सर्कुलर रोड और लिंड से क्लब रोड में हुई चेन छीनने की घटनाओं में समानताएं हैं. तीनों घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी काले रंग की बाइक से थे. चालक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठा अपराधी का चेहरा खुला हुआ था. पुटकी में घटित घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो उनका चेहरा भी मिल गया. बावजूद धनबाद में घटनाएं घटी. तो क्या एक ही गैंग ने तीनों घटनाओं को अंजाम दिया है. अगर दिया है तो यह पुलिस के अलर्ट मोड पर सवालिया निशान है. इधर, शनिवार की रात भूली थाने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर अनिल कुमार हेंब्रम के घर में हथियार बंद बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना कर लूटपाट की. घटना रात लगभग 10 बजे की है .बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर एक घंटे तक बेखौफ लूटपाट की है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+